यूपी उपचुनाव: जीत का नया मंत्री लेकर आए CM योगी, अब पोल खोलने की तैयारी, जानें पूरा प्लान
UP By poll 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और बूथ प्रबंधन पर जोर दिया.
UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर है. इस दौरान मंगलवार साम को उन्होंने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बैठक की और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ प्रबंधन पर जोर दिया. सीएम ने इस दौरान बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षी दलों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोलें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्होंने बूथ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया. बूथ प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर उन्होंने विस्तार से पदाधिकारियों को जानकारी दी.
‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ का मंत्र दिया
मुख्यमंत्री ने ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ अभियान को गति देने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने के साथ लाभार्थियों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश भी दिया. बीजेपी ने यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को जिताने की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली है.
गौरतलब है कि मिल्कीपुर के अलावा अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी भी सीएम योगी के ही पास है. अयोध्या में हार के बाद मिल्कीपुर सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. इस सीट से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे, बीजेपी इस सीट पर चुनाव जीतकर फैजाबाद की हार का बदला लेना चाहती है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. राज्य में नौ विधानसभा सदस्यों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने और कानपुर के सीसामऊ के (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को (एक आपराधिक मामले में) सजा सुनाये जाने के बाद कुल 10 सीटें रिक्त हुई हैं. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि ''भारत निर्वाचन आयोग को 10 सीटों की रिक्ति की सूचना भेज दी गयी है.'' अभी चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है लेकिन निकट भविष्य में चुनाव कार्यक्रम तय हो जाएंगे.
BJP विधायक के बिगड़े बोल, अधिकारियों के खिलाफ दिखा दबंग अंदाज, कहा- 'माफी मांगो नहीं तो जूता..'