UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी ली है. लेकिन इससे पहले ही पार्टी के अंदर इन दोनों सीटों पर जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है. पार्टी के अंदर टिकटों की दावेदारी को लेकर कलह शुरू हो गई है. बड़े नेता अपने चहेतों को टिकट दिलाने के लिए अभी से फिल्डिंग में लगे हुए हैं. 


मिल्कीपुर और कटेहरी सीट पर सबसे ज्यादा मारामारी देखने को मिल रही है, क्योंकि इन दोनों ही सीटों को जिताने की जिम्मेदारी सीएम योगी के हाथों में हैं. पार्टी ने इन सीटों पर पूरा जोर लगाया हुआ है. ऐसे में दावेदार इन सीटों पर जीत पक्की मानकर चल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सीएम योगी के दौरे भी इस क्षेत्र में बढ़े हैं और यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.   


मिल्कीपुर और कटेहरी में बढ़ी मारामारी
सीएम योगी के आने से इस क्षेत्र में परिस्थितियां काफी हद तक बदल गई है. सूत्रों की माने तो मिल्कीपुर में पूर्व सांसद अपने चहेते को टिकट दिलाना चाहते हैं, तो वहीं कटेहरी सीट का भी यही हाल है. इस सीट से कटेहरी के प्रभारी बनाए गए एक मंत्री अपने करीबी को टिकट दिलाने में पूरा जोर लगाए हुए हैं. यही नहीं कटेहरी सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी की भी नजर है. निषाद पार्टी अपनी ओर से भी यहां दावेदारी कर रही है. 


मिल्कीपुर हो या कटेहरी सीट इन दोनों की सीटों पर टिकट को लेकर अभी से जंग शुरू हो गई है. संगठन के कई पदाधिकारी भी टिकट की जुगाड़ करने में लगे हैं. इन सीटों पर आधे दर्जन से ज्यादा दावेदार होड़ में लगे हैं. बीजेपी के अंदर की मारामारी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि खुलकर नेता एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं. कटेहरी बीजेपी की ईकाई तो अंदर से ही दो हिस्सों में बंटी दिख रही है. 


खबरों के माने तो कटेहरी में एक खेमा ने दूसरे की शिकायत करते हुए पार्टी नेतृत्व तक के पास पहुंच गया. जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन फिलहाल रार शांत होते नहीं दिखाई दे रही. बीजेपी की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती. कटेहरी सीट पर सहयोगी निषाद पार्टी की भी नजर है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी कटेहरी और मझवां सीट पर दावेदारी जताई है. 


तेज प्रताप यादव को पसंद नहीं हैं राहुल गांधी? PM के लिए ये नेता है उनकी पसंद