UP By-Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए भले ही तारीखों का एलान ना हुआ हो, लेकिन आरएलडी मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी के सिपाहियों ने मीरापुर विधानसभा सीट पर चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है. आरएलडी एक बड़ी रणनीति के तहत मीरापुर विधानसभा सीट पर घेराबंदी करने में जुटी है और एक बड़े प्लान पर काम कर रही है.
आरएलडी का उपचुनाव में पूरा फोकस बूथ मजबूत करने पर है. आरएलडी ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिन में तीन महत्वपूर्ण बैठक की, जो शुक्रताल, रहमतपुर गड़वाड़ा और बेलडा में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में थी. ये बताता है कि आरएलडी का प्लान क्या है. मीरापुर में 328 बूथ हैं और हर बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. आरएलडी के हस्तिनापुर क्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष भी पहुंचे थे और कई बड़े नेता भी जिन्होंने तमाम बातें भी रखी. सभी का फोकस इस बात पर था कि सरकार की नीतियां और हमारे मुद्दे कैसे आखिरी पंक्ति में खड़े शख्स तक पहुंचे और कैसे हर बूथ को मजबूत किया जाए, ताकि विपक्ष इस मजबूत बूथ को भेद ना पाए.
17 सेक्टर में बांटी गई मीरापुर विधानसभा
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मीरापुर को 17 सेक्टर में बांट दिया गया है. 17 सेक्टर प्रभारियों के साथ-साथ सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. आरएलडी की इस महत्वपूर्ण बैठक में मीरापुर चुनाव प्रभारी एमएलए प्रसन्न चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर अमित खाकरान, प्रदेश महामंत्री अजीत राठी, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, महानगर अध्यक्ष प्रभात तोमर और जिला उपाध्यक्ष मेजर सिंह सहित तमाम नेता मौजूद रहे. सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता के बीच में रहें और जनता के मुद्दे और परेशानियों पर फोकस करें.
मीरापुर विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में आरएलडी के चंदन चौहान विधायक बने थे. तब आरएलडी और सपा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े थे. अब आरएलडी बीजेपी के साथ है और लोकसभा चुनाव में आरएलडी विधायक चंदन चौहान बीजेपी के सहयोग से लोकसभा पहुंच गए. ऐसे में मीरापुर विधानसभा सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव होना है. आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी केंद्र में मंत्री हैं और वो हर हाल में मीरापुर सीट जीतना चाहते हैं. इसके लिए जयंत चौधरी और उनके तमाम नेता बड़ी रणनीति के तहत मीरापुर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं. मीरापुर जीतना आरएलडी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है.
BJP विधायक के बिगड़े बोल, अधिकारियों के खिलाफ दिखा दबंग अंदाज, कहा- 'माफी मांगो नहीं तो जूता..'
आरएलडी के नेताओं का पूरा फोकस अब मीरापुर विधानसभा उपचुनाव पर है और चुनाव से पहले ही हर गांव और गली तक पहुंचने का प्लान है. आरएलडी के हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन का दावा है कि मीरापुर आरएलडी ही जीतेगी और विपक्ष देखता रह जाएगा. मीरापुर के चुनाव प्रभारी विधायक प्रसन्न चौधरी का कहना है कि मीरापुर हमारा घर है और यहां की जनता से हमारे नेता जयंत चौधरी का दिली रिश्ता है और ये रिश्ता अब और मजबूत हुआ है.