UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने दस में से छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सपा ने भदोही की मझवां सीट से अखिलेश यादव ने पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है. 25 साल की ज्योति बिंद पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में सबकी नजरें उन पर टिकी हैं. सपा प्रत्याशी ने कहा कि अगर वो चुनाव जीतती है तो वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी. 


ज्योति बिंद सियासी परिवार से ताल्लुक रखती है. भदोही में उनके पिता रमेश बिंद बड़े नेता रहे हैं. मझवां सीट से वो बसपा के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 में वो बीजेपी के टिकट पर सांसद बने. ज्योति बिंद का जन्म इटवा में हुआ है और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के गोमतीनगर से की है. जिसके बाद उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई की और अब वो सियासत में अपना हाथ आजमा रही हैं. 


सपा प्रत्याशी बनाने पर कही ये बात
मझवां सीट से सपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर ज्योति बिंद ने ख़ुशी जताई और कहा कि वो यहां के विकास के लिए काम करेंगी ताकि महिलाएं आगे बढ़ें और आत्मनिर्मभर बनें. उन्होंने कहा कि वो मझवां के बेहतर इंफ़्रास्ट्रक्चर पर काम करेंगी. वो राजनीति में इसलिए आई हैं ताकि अपने समाज के लोगों की मदद कर सकें. वो महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगी ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. 


सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस इलाके में पहाड़ी क्षेत्र पर हैं जहां वो विशेष तौर पर काम करेंगी. क्योंकि वहां के लोग काफी मुश्किलों से रहते हैं. पहाड़ी इलाकों में न तो अच्छे रास्ते हैं और न ही साफ पानी और बिजली की व्यवस्था है. उन्होंने का मूलभूत सुविधाएं हर आम इंसान का हक है ताकि वो स्वस्थ जीवन जी सकें. 


क्या है JPNIC? जिसे लेकर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा