Sisamau Bypoll 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी भरी सभा में रो पड़ीं. इस दौरान सपा महासचिव शिवपाल यादव भी मंच पर मौजूद थे, तभी उन्होंने भावुक होते कहा कि अब विधायक जी को छुड़वा दीजिए. सपा प्रत्याशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते जनसभा में बोलते हुए रोने लगती हैं.
वायरल वीडियो कानपुर की सीसामऊ विधान सभा के अहिराना क्षेत्र का है जहां नसीम एक चुनावी जनसभा में शामिल हुई थी. इस दौरान मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे. नसीम मंच पर बोलने के लिए खड़ी हुई. इसी दौरान वो अपनी बात रखते हुए रोने लगीं. उन्होंने खुद के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि 'अब छुड़वा दो विधायक जी को.'
जनसभा में रो पड़ीं सपा प्रत्याशी नसीम
इतना कहते ही उनके आंखें आंसुओं से भर गई और वो रोने लगीं. उन्होंने कहा कि अब विधायक जी छुड़वा दो शायद ये आखिरी लड़ाई होगी. मैं वोट की भी अपील करती हूं और दुआओं की भी. इसके बाद वो आगे नहीं बोल सकीं. जिसके बाद उन्होंने अपना माइक दे दिया और नीचे बैठ गईं. नसीम की ये बात सुनकर सपा समर्थकों ने ज़िंदाबाद के नारे लगाए.
इस दौरान एक सपा कार्यकर्ता ने माइक संभालते हुए कहा कि आंसुओं में जो ताकत होती है वो समंदर भी नहीं होती. दरअसल सीसामऊ सीट पर पहले समाजवादी पार्टी से इरफ़ान सोलंकी चुनाव जीतकर विधायक बने थे लेकिन ज़मीन कब्जाने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई, जिसके बाद उनकी विधायक रद्द हो गई और अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
आपको बता दें कि सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. इरफान सोलंकी यहां से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं इस सीट पर साल 2002 से चुनाव जीत नहीं सकी है. बीजेपी ने यहां से सुरेश अवस्थी को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने यहां 22 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए पूरा दम लगाया हुआ है.
प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के साथ झड़प