कुंदरकी उपचुनाव से पहले सपा ने कर डाली बड़ी मांग, कहा- तैनात हो पैरामिलिट्री फोर्स
UP Bypoll 2024 Kundarki: समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी में पुलिस और प्रशासन के अफसरों पर मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाने की बात कही है.
UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप को सिलसिला शुरू हो गया है, समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी में पुलिस और प्रशासन के अफसरों पर मतदाताओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. सपा ने इस संबंध में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है. जिसमें चार पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाने की बात कही गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि पुलिस प्रशासन सपा समर्थक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार और वोट करने के लिए दवाब बनाने की कोशिश कर रही है. इसी तरह अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भी बिना कारण सपा समर्थकों के वाहन बंद किया जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने लिखी चिट्ठी
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी के पक्ष में मतदान और प्रचार से इनकार करने वाले लोगों से वोटिंग के दो दिन पहले कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है. सपा ने बिलारी के एसडीएम और कुंदरकी के वीडियो का ट्रांसफर जिले से बाहर की जाने और अर्ध सैनिक बलों की देखरेख में चुनाव कराए जाने की मांग की है.
चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में श्यामलाल पाल ने लिखा कुंदरकी में चार पुलिस थानों, कुंदरकी, मैनाठेर, मुंडापांडेय और कटघर के पुलिसकर्मियों द्वारा सपा समर्थक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने वालों को थाने में बुलाकर मतदान से दो दिन पहले ही कुंदरकी छोड़ने का दबाव बनाकर डराया धमकाया जा रहा है.
उन्होंने उपजिलाधिकारी बिलारी विनय कुमार और खंड विकास अधिकारी कुंदरकी के द्वारा ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सचिवों के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एकत्र वोटरों को भयभीत करने की शिकायत की. उन्होंने इस उपचुनाव को राज्य पुलिस को चुनावों की गतिविधियों से अलग रहने और पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव कराने को कहा है.