'बंदूक भी तोड़ नहीं पाई हौसला..', वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने लिखी चिट्ठी, इन्हें कहा- शुक्रिया
Akhilesh Yadav: वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी वासियों को चिट्ठी लिखी है जिसमें चुनाव के दौरान प्रशासिक दबाव का जिक्र किया और सपा को सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद दिया.
Akhilesh Yadav: यूपी की नौ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने वोटिंग के दौरान प्रशानिक दबाव और तमाम बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि निरंकुश सरकार के सामने भी लोगों ने अपना हौसला बनाए रखा, जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.
सपा अध्यक्ष ने लिखा- उप्र में 9 विधानसभा के उपचुनाव ‘PDA’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारनेवाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 फीसद आबादी के चुनाव थे. नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी.
अखिलेश यादव ने पीडीए को दिया धन्यवाद
इसके लिए उप्र के सभी मतदाता व उम्मीदवार, समस्त पीडीए समाज, इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के साथ ही वे सभी पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने साहसी व सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण पेश करते हुए, लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सार्थक भूमिका निभाई. सत्य के साथ अपनी आवाज मिलाने के लिए सभी ‘ईमानदार और सच्चे’ अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी बधाई और दिल से शुक्रिया!
प्रिय उप्रवासियों,
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2024
उप्र में 9 विधानसभा के उपचुनाव ‘PDA’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारनेवाली प्रभुत्ववादी भाजपा के ख़िलाफ़ प्रदेश की 90% आबादी के चुनाव थे। नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी।
इसके लिए उप्र… pic.twitter.com/FiIMiVkLXu
इसके अतिरिक्त वो सभी जिन्होंने मंच के नीचे से लेकर पीछे तक, भोजन से लेकर परिवहन तक, पार्टी का झंडा उठाने से लेकर लहराने तक, पर्चियों से लेकर बस्ते बनाने तक, कुर्सियाँ लगाने से लेकर दरियां बिछाने तक, होर्डिंग से लेकर पोस्टर-स्टीकर और नारे लगाने तक, गाँव-गाँव तक पीडीए का संदेश पहुँचाने तक, जन-जन को वोट देने के लिए जगाने तक व अन्य किसी भी रूप में काम किया है, उन सबको मन से धन्यवाद.
भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद भी इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. अब आप सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़ें… शुभकामनाएं.
करहल की घटना को लेकर किया हमला
एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने इसे पीडीए की जीत बताया तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के पीडीए को गुमराह करने वाला और फर्जी बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव का PDA जनता को गुमराह करने का फर्जी खेल है. करहल में गरीब दलित समाज की बेटी ने सिर्फ भाजपा को वोट देने की बात कही, तो सपा के गुंडों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. यह नृशंस घटना पूरे यूपी को झकझोरने वाली है.
सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव का PDA जनता को गुमराह करने का फर्जी खेल है। करहल में गरीब दलित समाज की बेटी ने सिर्फ भाजपा को वोट देने की बात कही, तो सपा के गुंडों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। यह नृशंस घटना पूरे यूपी को झकझोरने वाली है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 21, 2024
अगर इन अपराधियों को सपा…
अगर इन अपराधियों को सपा मुखिया का संरक्षण और उनसे गहरा रिश्ता न होता, तो बेटी आज ज़िंदा और सुरक्षित होती. 2014 से लगातार पराजय झेलने के बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में जब आपकी सीटों में थोड़ा इज़ाफा हुआ, तो आपने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिए. जिन दलितों और पिछड़ों के समर्थन से आपकी स्थिति सुधरी, उन्हीं को गाजर-मूली समझने की आपकी मानसिकता न पहले बदली थी और न अब बदली है.
अखिलेश यादव जी, PDA के झूठे वादों और बहानों से जनता को गुमराह करना अब संभव नहीं. आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका है. अब सपा को पिछड़े दलित यूपी में एकजुट होकर सफा कर देंगे.