UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बुर्के को लेकर महाभारत छिड़ गई है. सपा की चिट्ठी के बाद अब बीजेपी ने भी बुर्के को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पर्दानशीन महिलाओं को अगर बिना जांच के वोट करने दिया गया तो गड़बड़ी भी संभव है.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को जो चिट्ठी लिखी है उसमें बुर्का पहने महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए जाने की मांग की है. बीजेपी ने मांग की कि पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान महिला कर्मी के द्वारा सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही अन्य दूसरे मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें मतदान करने दिया जाए.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
बीजेपी ने कहा कि यूपी में 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. पिछले चुनावों में देखा गया है कि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित न करने से कई-कई बार वोट डालने का प्रयास करती रही है. यहां तक की कुछ पुरुष भी बुर्का पहन कर महिलाओं के स्थान पर फर्जी मतदान करने का प्रयास करते है. कई बार ऐसे मतदाताओं को फर्जी मतदान करने से मतदान कर्मी के द्वारा रोका भी गया है.
यदि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किये बिना मतदान की अनुमति दी जाती है तो फर्जी मतदान होगा, इसलिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव को सम्पादित करने के लिए पर्दानशीन महिलाओं एवं अन्य सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करवा कर ही मतदान करने की अनुमति दिया जाना समीचीन होगा.
अतः आयोग से प्रार्थना है कि मतदान के समय पर्याप्त महिलाकर्मी की तैनाती करवा कर पर्दानशीन महिलायें व अन्य सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराकर ही मतदान की अनुमति दी जाये ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराया जा सके.