(Source: Poll of Polls)
कुंदरकी में सपा प्रत्याशी का हंगामा, पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई, वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप
Kundarki Bypoll 2024: सपा ने आरोप लगाया कि कुंदरकी में मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा वोटरों को मतदान से रोका जा रहा है. मतदाताओं से उनकी पर्चियां छीनी जा रही हैं.
Kundarki Bypoll 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान की पुलिस के साथ बहस हो गई, इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला, सपा ने पुलिस प्रशासन पर मतदातों को वोटिंग से रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस बीच उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग को भी हटा दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से गहमागहमी देखने को मिली. वहीं डीएम ने कुंदरकी में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग की बात दोहराई है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया. सपा लगातार सोशल मीडिया के जरिए चुनाव से मामले को संज्ञान में लेने की मांग कर रही है.
सपा ने आरोप लगाया कि कुंदरकी में मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है. पुलिस के द्वारा वोटरों को मतदान से रोका जा रहा है. मतदाताओं से उनकी पर्चियां छीनी जा रही हैं. सपा ने इस मामले की चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है वहीं इस दौरान सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान का भी वीडियो सामने आया है जहां पुलिस की बैरिकेटिंग देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की, इस दौरान उनकी पुलिस अफसरों के साथ बहस भी हुईं, जिसके बाद उन्होंने बैरिकेटिंग को हटा दिया. सपा ने वोटरों से उनकी पर्चियां तक छीन लेने का आरोप लगाया है.
सपा ने वोटरों को डराने का आरोप लगाया
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 162 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है और मतदान रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो. सपा ने कुंदरकी की बूथ संख्या 240, 371 पर भी पुलिस द्वारा डराने धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग,निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP@ceoup@DMMoradabad pic.twitter.com/cM0kwU6IbJ
सपा ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें कई वोटर पुलिस पर उन्हें डराने और वोट डालने से मना करने का आरोप लगा रहे हैं. इसमें कुछ लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि एजेंटों ने उन्हें वोट डालने देने से मना किया है और उनके पर्ची का फर्जी बताकर भगा दिया. इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ में बीजेपी नेता के होने की भी बात कही और कहा कि वो लोग ये देख रहे हैं कि हम किसे वोट दे रहे हैं.
लोगों ने कहा कि हमारे पास पहचान पत्र और आईडी कार्ड सबकुछ है बावजूद इसके लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. हमें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. सपा के आरोप पर डीएम अनुज कुमार ने कहा कि बेरिकेटिंग लगाए जाने और मतदाताओं को रोके जाने की शिकायत मिलने पर हम मौके पर पहुंचे हैं यहां पर शांति व्यवस्था कायम है और कहीं भी किसी तरह से भी मतदाताओं को मत करने से नहीं रोका जाएगा. कुंदरकी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है
सपा की बुर्के वाली चिट्ठी पर चुनाव आयोग ने जारी किया लेटर, बताया- कौन करेगा मतदाताओं की पहचान?