UP Bypoll 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर योगी के मंत्री जयवीर सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- 'पूरी तरह ध्वस्त...'
UP By-Election 2024: करहल विधानसीट को लेकर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बयानों की बौखलाहट से पता चलता है कि सपा पूरी ध्वस्त होगी.
UP By-Election 2024 News: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर उपचुनाव होने हैं, उससे पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. मैनपुरी के करहल पहुंचे यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. जयवीर सिंह ने कहा कि बयानों की बौखलाहट से पता चला रहा है कि सपा पूरी तहर ध्वस्त हो गई है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए जयवीर सिंह ने सभी नौ सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नौ सीटें जीतकर कमल खिलाएगी. करहल विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा, "बीजेपी को परंपरागत वोट से हटकर यादव समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इससे सपा के लोग बौखलाए घूम रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि कहीं किसी कठेरिया को झूठी पत्तल पर खिलाने का काम हो रहा है. कहीं हमारे पार्टी के नेता पर हमला हो रहा है. हार को सामने देखकर सपा के लोग बौखला गए हैं.
20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि सपा की गढ़ कही जाने वाली करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, यहां 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. यहां से पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी अनुजेश यादव और बहुजन समाज पार्टी के अवनीश शाक्य से है. अनुजेश यादव अखिलेश यादव के यादव के बहनोई हैं.
कन्नौज से अखिलेश यादव ने हासिल की थी जीत
अखिलेश यादव साल 2022 में यहां से विधानसभा चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज से सांसद निर्वाचित होने के बाद अखिलेश यादव ने करहल से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. इस उपचुनाव पर सभी की नजरें टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर याचिकाकर्ताओं को मिली राहत , 11 नवंबर को अगली सुनवाई