Akhilesh Yadav on UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश की तीन सीटों रामपुर (Rampur), खतौली (Khatauli) और मैनपुरी (Mainpuri) में हुए उपचुनाव के नतीजों की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 8 दिसंबर को इन तीनों सीटों के नतीजे आ जाएगे. इस बीच नतीजों से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामपुर और खतौली को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने यहां प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया वहीं मैनपुरी को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अखिलेश यादव ने रामपुर, खतौली विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पुलिस के जरिये लोकतंत्र चलाना चाहती है. इसे बचाने के लिये जनता को आगे आना होगा. अखिलेश ने उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ''प्रदेश में हुए उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों को पुलिस द्वारा डराया गया. लोकतंत्र को बचाने के लिये जनता को आगे आना पड़ेगा.''


अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाया आरोप


सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ''वह पुलिस के सहारे लोकतंत्र चलाना चाहते हैं और विपक्षी पार्टियों को डराना-धमकाना चाहते हैं. मैनपुरी में सपा कार्यकर्ता काफी मजबूत थे, इसलिये उन्होंने मुकाबला किया. रामपुर में भी मुकाबला किया लेकिन वहां जनता से ज्यादा पुलिस लगा दी गई, इसलिए अब जनता को आगे आना होगा और लोकतंत्र को बचाना होगा.''


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब लोकतंत्र बचेगा तो संविधान सुरक्षित रहेगा और संविधान सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में रहेंगे. सपा ने उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. रामपुर में निवर्तमान विधायक आजम खान के परिजनों ने भी पुलिस पर मतदाताओं को मतदान से जबरन रोकने का इल्जाम लगाया था.


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: सपा प्रत्याशी Asim Raja के गंभीर आरोप, कहा- 'चुनाव के नाम पर जो हुआ वो शहर का काला इतिहास बना'