Mainpuri Bypoll: नेताजी के नाम पर अखिलेश यादव की मैनपुरी के वोटरों से अपील, 'एक-एक वोट साइकिल को दें'
मैनपुरी में सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पार्टी कार्य़कर्ताओं से भी बात की और नेताजी के नाम पर वोट मांगा.
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को मैनपुरी में जनसभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Election) का चुनाव अलग स्थिति में हो रहा है. बिना नेताजी का ये पहला चुनाव है. अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर समाजवाद का कोई मास्टर है तो वह नेताजी हैं. जेपी, आंबेडकर ने जो रास्ता दिखाया, वह नेताजी ने आगे बढ़ाया.'
अखिलेश यादव ने मैनपुरी के मतदाताओं से साइकिल को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ' ये पहला चुनाव है जब नेताजी नहीं है, सभी लोग मिलकर के एक-एक वोट साइकिल को दें. नेताजी के नाम पर अपील करना चाहता हूं, विकास कार्य़ में सबसे ज्यादा नेताजी के नाम की पट्टियां होंगी. एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर उनको बुलाया तो उन्होंने जानकारी ली कि इसका उद्घाटन 36 महीने में होगा या नहीं.'
रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दी यह नसीहत
इस कार्य़क्रम में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद थे. रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आपकी ताकत है. पिछली बार से 20 से 30 वोट ज्यादा डलवाएं, गांव में लोग बाहर हैं, उनको बुलवाइए, वो आ जाएंगे. 10 से 20 फीसदी वोट बढ़ जाएंगे, मतदाताओं को बांटने की कोशिश ना करें. हर वर्ग के लोगों से मिलें. 100 प्रतिशत वोट करिएगा, सब लोग वोट डालें.' उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि रूठे हुए लोगों को मनाइए. डिंपल यादव ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'ये चुनाव मेरा नहीं सपा का चुनाव है. नेताजी का चुनाव है, मैनपुरी नेताजी की कर्मभूमि रही है, नेताजी ऐसे कर्मयोगी रहे हैं, नेताजी का भावनात्मक रिश्ता रहा है, ये रिश्ता आगे बढ़ाने का काम में करूंगी, अखिलेश भैय्या करेंगे, एक-एक वोट डलवाएंगे.'
ये भी पढ़ें -
Gorakhpur News: गोरखपुर में आधार और फिंगर प्रिंट का गलत इस्तेमाल कर एक करोड़ की ठगी, दो गिरफ्तार