UP News: सपा का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर निर्वाचन आयोग पहुंचा और तीनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत में सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग पैसा बांट रहे, पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रहे. सपा के मुख्य वक्ता व एमएलसी राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि 1 हफ्ते से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से हम लगातार मिल रहे. उप चुनाव में बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया, लोकतंत्र की हत्या की. बीजेपी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग कर रहे.


राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रामपुर और मैनपुरी में मतदान निष्पक्षता के साथ नहीं हो रहा. मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा, लाठी चार्ज हो रहा. मैनपुरी में ईवीएम खराब की जा रही जानबूझकर. बीजेपी सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर प्रदेश में अराजकता पैदा की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन सब में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग जो निर्वाचन आयोग पहुंचे और आरोप लगा रहे असल में अपने बचाव में बातें कह रहे.


सपा विधायकों ने कही ये बात


सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि रामपुर, मैनपुरी और खतौली से जो दृश्य है वह लोकतंत्र को तार-तार करने वाले हैं. एक तरफ बुजुर्ग को ऐसे मारा जा रहा कि मांस के लोथड़े निकल जा रहे. कुछ लोग घर में बैठे हैं तो उनके घर में घुसकर उनकी क्रोकरी, टीवी, फर्नीचर तोड़े जा रहे हैं. ऐसे वीडियो आ रहा है कि लोगों को धमकी दी जा रही की अगर वोट डालने गए तो जिंदा नहीं रहने देंगे. वोटिंग का इतना कम परसेंटेज बताता है कि लोगों को रोका जा रहा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सदन में न आने पर कहा कि वह वहां के मतदाता है इसलिए वहां पर है.


बीजेपी के बूथ कैप्चरिंग वाले आरोप पर सपा विधायक मनोज पारस ने कहा बूथ कैपचरिंग वह करता जो हारता है. मैनपुरी की जनता नेताजी के साथ थी, आज भी हमदर्दी है. डिंपल यादव को लाखों वोट से जीताना चाहती है. इसलिए सपा को बूथ कैप्चरिंग की जरूरत नहीं है. बीजेपी के लोग बूथ कैपचरिंग कर रहे हैं, पैसा बांट रहे, लोगों को डरा धमका रहे. निर्वाचन आयोग में कोई बात नहीं सुनी जा रही. हम लगातार कंप्लेन कर रहे हैं. रामपुर में जितना कम पोल हुआ है अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे लोगों को रोकने की कोशिश की जा रही.


सपा विधायक मनोज पारस ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि बड़ा मजाक हो रहा. पिछले बजट का अब तक 14-15 परसेंट से ज्यादा का हिस्सा जिलों में नहीं पहुंचा और अब फिर बजट लाये हैं. कहीं कोई विकास नाम की चीज नहीं, विभाग में पैसा नहीं. पहले पैसा तो इस्तेमाल कर लीजिए, अनुपूरक बजट लाना तो आपका अधिकार है ही. लेकिन बजट भेजिए तो सही अब तक पहले वाला बजट ही रिलीज नहीं हुआ पता नहीं कहां जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Pratapgarh: लूडो में जुआ खेलती रही पत्नी, पैसे खत्म हुए तो खुद पर लगा दिया दांव, अब पति ने सुनाई आपबीती