UP Bypoll Result: यूपी उपचुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को CM योगी ने दी बधाई, रामपुर में 'कमल' खिलने पर कही ये बात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में प्रत्याशियों को मिली जीत पर उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही रामपुर में पहली बार कमल खिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कार्य़कर्ताओंं को भी बधाई दी.
UP News: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. रामपुर में बीजेपी और खतौली में सपा को जीत हासिल हुई है. वहीं मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर सपा आगे चल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है.
सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार.'
आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने मारी सेंध
रामपुर सीट पर बीजेपी को पहली बार जीत हासिल हुई है. यहां आकाश सक्सेना को जीत मिली है जिन्होंने सपा उम्मीदवार आसिम रजा को हराया है. यहां आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर चुनाव कराया गया था. वहीं खतौली में सपा-आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी की राजकुमारी सैनी को हराया है. राजकुमारी सैनी, विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं जिनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर यहां चुनाव कराए गए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कराया गया जहां उनकी बहू डिंपल यादव बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रहे हैं. डिंपल यादव 2.5 लाख से अधिक वोटों से आगे हैं और उन्हें बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है. उधर, चुनाव नतीजे आने के साथ ही प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर लिया है.
ये भी पढ़ें -