UP Bypoll 2024 SP Candidate: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजय ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा वो इस मामले पर पार्टी के नेतृत्व से बात करेंगे. जो हमारा हाईकमान कहेगा उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा. 


सपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई है.  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारी पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बारे में हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे. आगे जो हमारा हाई कमान कहेगा वहीं हम फैसला लेंगे. 


बीजेपी ने भी ली चुटकी
यूपी उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन डांवाडोल है. सपा ने जो सूची जारी की है वो हरियाणा चुनाव परिणाम का असर है. कांग्रेस के दावे वाली सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को उसकी हैसियत बता दी है. हरियाणा परिणाम से भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मबल बढ़ा है. उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन जीतेगा.


बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को यूपी उपचुनाव की दस में से छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सपा ने करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अवदेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब कभी भी यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ यूपी उपचुनाव कराये जा सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस ने यूपी में फूलफुर, मझवां, खैर, मीरापुर और गाजियाबाद सीट  पर दावा ठोंका था. 


UP By-Election में कांग्रेस की उम्मीदों पर फिर पानी! 10 में सिर्फ ये दो सीट देगी समाजवादी पार्टी?