UP Bypoll Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार (21 अक्टूबर) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह समाजवादी पार्टी (SP) की 'बैसाखी' पर खड़ी है, अगर यह हट जाए तो कांग्रेस को उसकी "औकात" पता चल जाएगी.


उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिश्नोहरपुर स्थित अपने आवास मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से बैसाखी पर खड़ी है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की यह बैसाखी हट जाए तो कांग्रेस को पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश और देश में उसकी औकात क्या है.


राहुल गांधी पर साधा निशाना
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते इसलिए वह बीच-बीच में ऐसी हरकत कर दिया करते हैं, ऐसे बयान दे दिया करते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि उन्हें जाना कहां है और उनका रास्ता क्या है?"


सपा-कांग्रेस हैं सहयोगी 
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) में शामिल हैं. दोनों दलों ने हालिया लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 43 सीटें जीती थीं, जिनमें से 37 पर सपा और 6 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया था. दोनों दलों की जीत से से सत्तारूढ़ बीजेपी को काफी नुकसान हुआ था. 
 
प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर अगले माह होने जा रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगी. दोनों दलों में सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर जबकि कांग्रेस दो सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. 


यूपी उपचुनाव शेड्यूल
बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर अगले माह 13 नवंबर को उपचुनाव होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से चार सीटों पर समाजवादी पार्टी, तीन सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर निषाद पार्टी का कब्जा था.


ये भी पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस और सपा के बीच नाराजगी के सवाल पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?