UP Bypoll Election: खैर सीट पर चढ़ा सियासी पारा, CM योगी, अखिलेश समेत ये दिग्गज करेंगे धुआंधार रैलियां
Khair By Election 2024: खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 4 से अधिक वोटर 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
Khair Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दो हफ्ते से कम समय रह गया है, इनमें अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भी शामिल है. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा. इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.
खैर सीट सहित प्रदेश के सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. खैर उपचुनाव में चार लाख मतदाता पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस सीट पर सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रचार के लिए खैर के मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं.
इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीम अखिलेश यादव, सपा सांसद डिंपल यादव और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के अलीगढ़ आने की चर्चा है. प्रशासन ने 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए खैर विधानसभा सीट पर तैयारियां पूरी कर ली हैं.
खैर सीट चुनाव तैयारी पूरी
इससे पहले 12 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां अधिकारियों के आदेश के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी. खैर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए 263 मतदान केंद्र पर कुल 426 बूथ बनाए गए हैं. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा, इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनावी सभा या रैली नहीं कर पाएगा.
ये दिग्गज करेंगे जनसभा
खैर सीट वोटर्स को साधने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा करेंगे. हालांकि इनकी जनसभाओं की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह 5 नवंबर को सबसे पहले खैर में जनसभा करने वाले हैं.
इसके बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 7 या 8 नवंबर को आएंगे. सीएम योगी सबसे आखिर में 11 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्रियों के भी अलीगढ़ आने की संभावना है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव भी सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर सकते हैं. बहुजन समाज पार्टी की ओर से आकाश आनंद अपने उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए जनसभा करेंगे. इस जनसभा के जरिये वह बीएसपी की पैठ को दोबारा स्थापित करने की कोशिश करेंगे.
5 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
खैर सीट पर कुल 5 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी से सुरेंद्र दिलेर, बीएसपा से डॉ पहल सिंह, सपा से डॉ चारूकेन, आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ जिला कारागार में भाई-बहन का मिलन, भैया दूज पर बहनों को मिली विशेष अनुमति