Sanjay Nishad: यूपी उपचुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. एबीपी न्यूज पर ये खबर चलने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरकत में आ गई है. जिसके बाद अब संजय निषाद को मनाने का दौर शुरू हो गया है. सीएम योगी ने संजय निषाद को बातचीत के लिए बुलाया है. 


सूत्रों की मानें तो एबीपी न्यूज पर संजय निषाद की नाराजगी की खबर चलने के बाद भाजपा एक्शन में आ गई है. बीजेपी अब संजय निषाद को मनाने में जुट गई है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संजय निषाद को अपने आवास पर बुलाया और उनसे बात की. कैबिनेट मंत्री के पास सोमवार सुबह 10:45 बजे CM आवास से फोन आया जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री आपसे मिलेंगे आप आइये. 


संजय निषाद को मनाने में जुटी बीजेपी


सीएम आवास से फोन आने के बाद संजय निषाद ने पांच कालिदास मार्ग पहुँचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे से ज्यादा देर तक बातचीत हुईं. इस दौरान क्या हुआ इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 


इससे पहले रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी ने नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए और एक मीरापुर सीट रालोद को दी है जबकि निषाद पार्टी ने भी दो सीटों कटेहरी और मझवां सीट पर दावा किया था. वहीं बीजेपी ने संजय निषाद को साफ संदेश दिया कि वो मझवां सीट निषाद पार्टी को दे देगी लेकिन चुनाव बीजेपी के सिंबल पर ही लड़ा जाएगा. लेकिन बीजेपी के इस ऑफ़र को संजय निषाद ने नकार दिया. 


सिंबल नहीं मिलने से नाराज संजय निषाद


एबीपी से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि वो इसके लिए हरगिज तैयार नहीं है. बिना सिम्बल के कार्यकर्ता मोबलाइज नहीं होंगे और इन दो सीटों पर हमारा हक बनता है. उन्होंने कहा कि मैं कम से कम मझवां सीट से कोई समझौता नहीं करूंगा. अगर वो सीट हमें नहीं मिलेगी तो हम गठबंधन में रहकर क्या करेंगे. मैं कैसे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं को समझाऊंगा. 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी कटेहरी और मंझवा दोनों सीटों पर चुनाव लड़ी थी और अपने सिम्बल पर लड़ी थी. इनमें से हमने एक मझवार सीट पर जीत हासिल की और एक पर हार गए थे.