UP Bypoll Election 2024: चुनाव आयोग जल्द ही उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. 8 अक्टूबर को इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिसके बाद आयोग यूपी उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जा सकता है. 


यूपी की जिन दस सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई हैं जबकि एक सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद रिक्त हुई है. नियम के मुताबिक चुनाव आयोग के छह महीने के भीतर रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराने होते हैं. ये सभी सीटें जून में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रिक्त हुई हैं, ऐसे में उम्मीद है कि यूपी में नवंबर में उपचुनाव हो सकते हैं. 


जल्द होगा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त इस संदर्भ में पहले ही कह चुके हैं जिन जगहों पर जहां उपचुनाव होने हैं वहाँ फिलहाल खराब मौसम की वजह से उपचुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. हालांकि मौसम में सुधार होते हैं निर्धारित समय सीमा के भीतर उपचुनाव करा दिए जाएंगे. 


चुनाव आयोग ने भले ही अभी तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है बावजूद इसके प्रदेश की सियासत में जबरदस्त सरगर्मियां बढ़ी हुई है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी सभी दस सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी खुद उपचुनाव वाली सभी सीटों का दौरा तक कर चुके हैं. 


इन सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. इनमें से पांच सीटों पर सपा का कब्जा था जबकि तीन सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट रालोद और निषाद पार्टी के खाते में थी.


यति नरसिंहानंद: हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारेबाजी पर पुलिस सख्त, 4 मुकदमे दर्ज