UP ByPolls 2024: 'जो अपराधी भू माफिया होगा वो सपा से जुड़ा होगा', सीएम योगी ने गाजियाबाद में साधा निशाना
Yogi Adityanath Speech: सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होना था. लेकिन, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की वजह से तारीख को बदलना पड़ा. लेकिन इससे सपा को परेशानी हो गई.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शु्क्रवार को गाजियाबाद में जनसभा की, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने यूपी उपचुनाव की तारीखें बदले जाने पर कहा कि इससे सिर्फ सपा को ही परेशानी हुई है जबकि जनता तो चुनाव आयोग के इस फैसले से काफी खुश है. सीएम योगी ने सपा को युवा और महिला विरोधी बताया.
सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार का आगाज किया. पहले दिन उन्होंने पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में चुनाव प्रचार किया. गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होना था. लेकिन, कार्तिक पूर्णिमा के स्नान की वजह से तारीख को बदलना पड़ा. इस तिथि के बदलने से जनता तो खुश हुई लेकिन, समाजवादी पार्टी जो आपके सामने चुनाव में खड़ी है उसने विरोध किया. सपा को ही इससे परेशानी हुई.
सपा को बताया महिला विरोधी
सीएम योगी ने इस दौरान सपा को युवा और महिला विरोध बताते हुए कहा कि जो पार्टी विकास युवा और महिला विरोधी हो उसे चुनाव जीतकर जाना चाहिए क्या? जिन महा पुरुषों ने दलितों के उत्थान के लिए काम किया उनको भी लेकर समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या कहा वो आप जानते हैं. हमारी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं के साथ चलती है. आज यहां विकास दिख रहा है लेकिन, 10 साल पहले यहां अपराध और गंदगी नजर आती थी.
गाजियाबाद के पास अपनी मेट्रो है, अच्छी सड़कें हैं, सुरक्षा का माहौल है आज कोई बहन बेटियों को छेड़ नहीं सकता व्यापारियों से रंगदारी मांग नहीं सकता कोई व्यापारियों को धमका नहीं सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो वो सीधे यमराज का द्वार खोल रहा है. सपा का विकास तो व्यक्तिगत विकास है सैफई का विकास है ये माफिया का विकास करते है. जो अपराधी भू माफिया होगा, वो सपा से जुड़ा होगा.
पहले 10 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे थे. लेकिन, अब तो 70 साल से ऊपर की आयु वाले हर व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. ये तो अभी शुरुआत है इसको नई ऊंचाई देनी है. ग़ाज़ियाबाद में भी AIIMS जैसी सुविधाओं वाला हॉस्पिटल बने इसके लिए आपको बीजेपी प्रत्याशी को जिताना ही नहीं बल्कि भारी मत से विजयी बनाकर भेजना है. सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करती है उससे दूरी बनाने में ही अच्छाई है.
सीएम योगी के 'बिटिया घबराई' वाले बयान पर तिलमिलाए सपा सांसद जावेद अली, दिया ये जवाब