UP By-election 2024 Counting: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए भी बुधवार को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गई. बीजेपी का दावा है कि इस बार दोनों ही राज्यों में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. यही नहीं उपचुनाव में भी बीजेपी का ही डंका बजेगा. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का तो डंका बजेगा ही. 


कांग्रेस नेता ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी का डंका तो बजेगा, करहल में वोटिंग के दौरान जिस तरह से पुलिस वोटरों को आने नहीं दे रही थी. वोटरों पर पिस्तौल तानी जा रही थी तो ये लोग मैन्यूपुलेशन से डंका बजा सकते हैं. ईवीएम का दुरुपयोग कर सकते हैं. जहां इनकी सरकार है वहां वोट उड़ा देते हैं. पैसों का फैक्टर तो है ही. 


बीजेपी के दावे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
उदित राज ने कहा कि अगर ये सारे फैक्टर होंगे तो मुझे नहीं लगता है कि जिस तरह से महाराष्ट्र की जनता के साथ इन्होंने धोखा दिया है. चुनी हुई सरकार को गिराया, एमएलए खरीदे और फिर से सरकार बनाई, जनता को सबक सिखाना चाहिए और मुंबई किस तरह से आर्थिक राजधानी की किस तरह से कमर तोड़ी है. सब कुछ गुजरात को उठाकर दे दिया. 



झारखंड में भी इन्होंने आदिवासियों के साथ जितना खराब किया और घुसपैठियों का एक मुद्दा बनाया है. जिसके बाद अब कह सकते हैं कि नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. एग्जिट पोल में तो कोई हकीकत नहीं है ये कई बार फेल हो चुके हैं. लेकिन दो चार सही भी हो जाते हैं. एग्डिट पोल के अंदरूनी मामले के बारे में तो बीजेपी को पता होगा क्योंकि वो मैन्यूपुलेशन करते हैं. मुझे नहीं लगता कि इन्हें जीतना चाहिए. 


वोटिंग के बाद यूपी उपचुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं. जिसमें बीजेपी को बढ़त दिख रही है. इस चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है. वहीं झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में भी एनडीए की लीड दिख रही है.