UP Bypoll: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने की एबीपी गंगा से खास बातचीत, कहा 'जीतने वाले की दीपावली, हारने वाले का दीवाला'
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव की मतगणना को लेकर एबीपी गंगा से खास बातचीत की है. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों से काफी खुश हुए हैं. इसलिए प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सातों सीटों पर रूझान आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच एबीपी गंगा से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से बातचीत की. राजू श्रीवास्तव ने अपने हास्यास्पद अंदाज में चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि दीपावली नजदीक है और दीपावली उसकी है जो जीत रहा है और जो हार रहा है उसका दीवाला है.
उन्होंने कहा की बीजेपी का माहौल यूपी में बहुत अच्छा है. जनता योगी जी के कामों से बहुत खुश है. जिस तरह से लॉ एंड ऑर्डर और प्रशासन यूपी में मुस्तैद हैं, बड़े-बड़े गुंडों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही अवैध संपत्तियों पर लगातार सरकार की कार्रवाई जारी है. जिससे ये संदेश जा रहा है कि कानून सबके लिए बराबर है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा की जहां तक उपचुनाव के नतीजों का सवाल है बीजेपी सारी सीटें पर विजय हासिल करेगी. रुझान भी यहीं बता रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सात रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरूआती रूझानों में सात में से पांच सीट पर बीजेपी, एक पर सपा और एक पर निर्दलीय ने बढ़त बना ली है. घाटमपुर सीट पर बढ़त पर चल रहे बीजेपी के उपेंद्र नाथ पासवान को बसपा के कुलदीप शंखवार ने पीछे छोड़ दिया है. यहां पहले चक्र में कुलदीप शंखवार को 1341, बीजेपी के उपेंद्र नाथ को 1169, समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 950 और कांग्रेस के कृपाशंकर को 263 वोट मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर मिल सकती है इतनी सजा, पर्यावरण मंत्री ने दी ये जानकारी
एनजीटी के आदेश से तमिलनाडु के पटाखा उद्योग को बड़ा झटका, लाखों लोगों के रोजगार पर पड़ सकता है असर