UP Bypoll Result 2022: खतौली और मैनपुरी में हुए उपचुनाव में मिली हार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हार के पीछे क्या वजह रही इसकी समीक्षा करेंगे. स्थानीय स्तर पर जो भी कमी रही है उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जयंत चौधरी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
जयंत चौधरी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर रामपुर में प्रशासन के दुरुपयोग का वह आरोप लगा रहे हैं तो फिर खतौली में क्यों बीजेपी हार गई. उनकी आदत है जब जीतते हैं तो खुद की जीत बताते हैं और हारते हैं तो ईवीएम समेत तमाम चीजों को दोष देते हैं. मैनपुरी की मुलायम सिंह यादव की सीट रही है. वो बड़े कद के नेता रहे हैं इसलिए उनकी सिमपैथी में डिम्पल यादव चुनाव जीती हैं. सांसद बनने की उन्हें शुभकामना है, अब अपने क्षेत्र के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि यूपी में मिले जनादेश का वो सम्मान करते हैं. मैनपुरी और खतौली में बीजेपी को हार का सामना क्यों करना पड़ा इसकी पार्टी समीक्षा करेगी. वहीं उन्होंने मैनपुरी में डिंपल यादव को जीत की बधाई दी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैनपुरी में डिंपल यादव को साहनुभूति ने जताया है. डिंपल को सिंपथी की वजह से जीत मिली है. बीजेपी की घेराबंदी के लिए विपक्ष ने सपा को वॉक ओवर दिया है. वहीं रामपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में बीजेपी ने आजम खान का किला ध्वस्त कर दिया है.
Rampur Bypoll Results: रामपुर में आकाश सक्सेना ने रचा इतिहास, पहली बार किसी गैर-मुस्लिम को मिली जीत
2024 के चुनाव को लेकर कही ये बात
2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में बीजेपी सभी लोकसभा सीटें जीते इसी लक्ष्य के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है. हम शत प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के लिए जैसे ही आरक्षण की अंतिम सूची जारी होगी, अब तुरंत बैठक करके प्रत्याशी चयन की जो प्रक्रिया है उसके अनुसार अपने कैंडिडेट तुरन्त तय करेंगे.