UP Bypoll Results 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश यादव बोले- 'अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ'
Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नजीते आने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है. इस चुनाव में सपा केवल दो सीटें जीती है.
UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव में से भाजपा गठबंधन ने 5 सीट पर जीत दर्ज की है और दो सीट पर गठबंधन आगे है. वहीं समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. सपा ने करहल और सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज की है. सपा के केवल दो सीटों पर जीत करने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, '‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं.'
सपा प्रमुख ने कहा, 'अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’' वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों की अटूट आस्था का प्रमाण बताया.
क्या बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-राजग की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.” योगी ने कहा, “ये जीत ‘डबल इंजन’ सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है.”
उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा दोहराते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! ‘बटेंगे तो कटेंगे’. एक रहेंगे-सेफ रहेंग.” बता दें कि बीजेपी गठबंधन से मीरापुर सीट पर आरएलडी ने जीत दर्ज की है.