UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले, मिलेंगे पूरे परिणाम
UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद 23 नवंबर को परिणाम आने वाले हैं. उससे पहले आप यह जान लें कि सबसे पहले आपको परिणाम कहां देख और पढ़ सकेंगे.
UP ByPolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर 2024 को संपन्न हुए. इस चुनाव में जिन 9 सीटों पर मतदान हुए उसमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, कानपुर शहर की सीसामऊ, प्रयागराज के फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मीरजापुर की मझवां और गाजियाबाद की गाजियाबाद सदर सीट पर मतदान हुए थे.
निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ.
मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि सपा को 2 और भारतीय जनता पार्टी को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), AIMIM और बसपा की तमाम सियासी रणनीतियों के बावजूद उनके लिए नतीजा सिफर रहने के अनुमान जताए गए हैं.
यूपी उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से आना शुरू होंगे. यूपी उपचुनाव की सभी सीटों के परिणाम आप लाइव अपडेट्स के साथ एबीपी न्यूज़ के सभी प्लेफॉर्म्स पर देख सकेंगे.
संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट
यहां देखें रिजल्ट
1- एबीपी न्यूज़ लाइव देखने के लिए - https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc पर जाएं.
2- सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर रिजल्ट देखने के लिए https://x.com/ABPNews और https://www.facebook.com/abpnews पर जाएं.
3- आप एबीपी गंगा के फेसबुक पेज और एक्स प्रोफाइल पर रिजल्ट्स के अपडेट्स पढ़ सकते हैं-
https://www.facebook.com/abpganga
https://x.com/AbpGanga
4- एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर आप यूपी उपचुनाव से संबंधित विश्लेषण, रियल टाइम अपडेट्स और लाइव ब्लॉग पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.abplive.com/states/up-uk पर क्लिक करना होगा.
यूपी उपचुनाव के दौरान कई इलाकों और बूथों पर हिंसा और पथराव की सूचनाएं एवं खबरें आईं थीं. इसके बाद 10 पुलिसकर्मियों पर भारत निर्वाचन आयोग के एक्शन की गाज गिरी और उन्हें निलंबित कर दिया गया.
हिंसा, पथराव के मामले पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला और एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़े गए. समाजवादी पार्टी ने 20 नवंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कुल 80 पोस्ट किये थे. इन पोस्ट्स में निर्वाचन आयोग और संबंधित प्रशासन को टैग कर निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष कराने की मांग की थी.
भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई ने भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही किया. कई बूथों और विधानसभा क्षेत्रों के संदर्भ में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि वहां सपा के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं.
वहीं यूपी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि राजनीतिक दलों की शिकायतों के संदर्भ में उचित कार्यवाही की गई है. मतगणना वाले दिन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं.