UP News: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav), रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना (Akash Saxena) और खतौली सीट पर सपा-आरएलडी के उम्मीदवार मदन भैया (Madan Bhaiya) को जीत हासिल हुई है.
Mainpuri Bypoll Result 2022: मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2,88,461 वोटों से हराया है. यहां मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चुनाव कराया गया था. मैनपुरी में वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही डिंपल यादव ने बढ़त बनी ली थी जो आखिर तक बरकरार रही. हर राउंड की गिनती के साथ ही डिंपल यादव की बढ़त का अंतर बढ़ता चला गया. हालत यह हो गई कि प्रतिद्वंद्वी रघुराज सिंह शाक्य अपने गांव धौलपुर खेड़ा के बूथ पर भी बढ़त हासिल नहीं कर पाए. इस जीत के साथ ही शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय कर लिया है.
क्या राजनीति छोड़ेंगे आसिम रजा ?
दूसरी तरफ आजम खान का गढ़ रहे रामपुर में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा को 33702 वोटों से हराया है. आसिम रजा ने एक दिन पहले ही कहा था कि हारने पर वह राजनीति छोड़ देंगे. हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि वह अपने इस बयान पर कायम रहते हैं या नहीं. इस सीट पर आजम खान की विधानसभा सदस्यता जाने पर उपचुनाव कराया गया था.
खतौली विधानसभा सीट पर जीते मदन भैया
मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने पर उपचुनाव कराया गया. बीजेपी ने उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा लेकिन वह सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया से हार गईं. मदन भैया ने उन्हें 22165 वोटों से हरा दिया. तीनों ही सीटों पर नतीजे प्रकाशित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें -
Rampur Bypoll Results: 'यहां से आजम खान का चैप्टर खत्म', रामपुर में जीत के बाद बोले आकाश सक्सेना