UP Bypoll Results 2022: यूपी की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों में सपा ने मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. जीत को बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मैनपुरी से सपा की नव निर्वाचित सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मीडिया से बात की. इस दौरान डिंपल यादव ने सभी सपा (SP) कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि ये जीत नेता जी को समर्पित हैं. वहीं अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने नकारात्मक राजनीति करने वालों को दूर कर दिया है. 


मैनपुरी में डिंपल यादव ने अपने प्रतिद्वंदी रघुराज शाक्य को 2 लाख 88 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इस जीत से सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. जीत के बाद जब डिंपल यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची तो सपा कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत डिंपल यादव ने की. उन्होंने अपनी जीत के लिए मैनपुरी की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा और कहा कि उनकी जीत नेता की समर्पित है. 


मैनपुरी की जीत नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि


डिंपल यादव के बाद अखिलेश यादव ने बोलना शुरू किया. उन्होंने भी सबसे मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि ये जनता की जीत है. मैनपुरी की जनता ने नकारात्मक राजनीति को हराया है, नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने संगठन के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों ने अच्छा काम किया है. अखिलेश ने रामगोविंद चौधरी, बलराम यादव का नाम लेकर उन्हें धन्यवाद किया. अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने मैनपुरी का विकास किया था, मैनपुरी को हर एक चीज में आगे किया. उन्होंने कहा कि जसवंतनगर ने रिकॉर्ड तोड़ा मुझे इस बात की खुशी है. इसके साथ ही उन्होंने किशनी, मैनपुरी सदर, भोगांव और करहल की जनता को भी धन्यवाद दिया.


अखिलेश यादव ने खतौली और मैनपुरी में जीत पर खुशी जताई वहीं रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए और कहा कि रामपुर में प्रशासन ने चुनाव जिताया है.


शिवपाल यादव से विलय पर बोले अखिलेश


अखिलेश ने कहा कि चाचा शिवपाल यादव का दल भी अब समाजवादी पार्टी के साथ आ गया है. अब से हम एक झंडे के नीचे काम करेंगे. इस जीत से 2024 के चुनावों में कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी.  उन्होंने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि अब मंहगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं के लिए काम किया जाएगा.