UP Bypoll Results: रामपुर उपचुनाव में सपा की बढ़त पर कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Rampur By-Election Results 2022: बेगम नूर बानो के बेटे व पूर्व मंत्री नवाब काजिम खान ने आजम खान का विरोध करते हुए बीजेपी को समर्थन दिया है, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.
Rampur By-Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में तीनों सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इन तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बढ़त बनाए हुए हैं. रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच उपचुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो (Begum Noor Bano) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है, 'कौन जीतेगा, कौन हारेगा' इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन यह सरकार चलाने वाली पार्टी को तय करना है कि वह आने वाली पीढ़ी को क्या देना चाहती है. हम तो चाहते हैं कि देश में हिंदू और मुसलमान सब एक साथ मिलकर रहे और रामपुर में कभी हिंदू-मुस्लिम के बीच में कोई फर्क नहीं हुआ है.
पूर्व सांसद नूर बानो ने कही ये बात
कांग्रेस की पूर्व सांसद नूर बानो से जब गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत बहादुर बच्चा है. जिसके पिता और दादी की हत्या हुई. उसके पास कोई कमी नहीं है, अगर वह चाहता तो ना निकलता, लेकिन वह सामने से सड़क पर निकल आया है आखिरी कोशिश करने के लिए. बेगम नूर बानो को लगता है कि राहुल गांधी पदयात्रा कर अपनी आखिरी कोशिश कर रहे हैं.
रामपुर में नूर बानो के बेटे और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान ने समाजवादी पार्टी और आजम खान का विरोध करते हुए इस बार भाजपा को समर्थन दिया है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, लेकिन उनकी मां बेगम नूर बानो अभी भी कांग्रेस के साथ हैं. घर में कांग्रेस को लेकर मां-बेटे की एक राय नहीं हैं. बेगम नूरबानो ने कांग्रेस की बदहाली के लिए मीडिया को ज़िम्मेदार बताया और आजम खान के सवाल पर कहा कि आजम खान अपनी अलग सोच का व्यक्ति है उस पर फैसला रामपुर की जनता लेने वाली है.
आपको बता दें कि यूपी उपचुनाव से कांग्रेस ने पहले ही दूरी बनाने का फैसला लिया था, जिसके बाद इन चुनावों में सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर थी.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll Result: 'हमारा रिकॉर्ड हम ही तोडे़ंगे', एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले शिवपाल यादव