UP Bypoll Results 2022: रामपुर में कमल खिलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी ने सबके लिए समान योजनाएं बनाई हैं. आवास दिए हैं. रामपुर में भी बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं. अल्पसंख्यक समाज के लोगों का सरकार के प्रति भरोसा कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है. अब रामपुर के आकाश पर कमल खिला है. बड़ी संख्या में ऐसे बूथ हम जीते जो मुसलमानों के थे. जो प्योर मुस्लिम इलाके में थे. खतौली में भी अल्पसंख्यकों का 10 हजार के आसपास वोट मिला है.
बासित अली ने कहा कि इस वर्ग के बीच हम ऐसी पैठ बनाने में कामयाब हुए हैं जो 2024 का किला फतह करेगा. कहीं ना कहीं कुछ कमी रही इसलिए खतौली हाथ से निकल गई. इसके लिए पार्टी मंथन करेगी, लेकिन अल्पसंख्यक वोटर 10 गुना अधिक बढ़े हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस जो मुसलमानों के नाम पर रोटी सेंकते थे अब वह इसे वोट बैंक ना समझें, क्योंकि अब यह भाजपा और विकास के साथ हैं. सपा ने इसको सिर्फ वोट बैंक माना लेकिन योजनाओं में हिस्सेदारी नहीं दी. प्रदेश में साढ़े चार करोड़ लाभार्थी अल्पसंख्यक समाज से हैं.
बीजेपी को मुस्लिमों का मिला साथ
सपा सरकार में इनमें से 9% को लाभ मिलता था जबकि अब 27 से 30 परसेंट को लाभ मिलता है. अब एक नया वर्ग तैयार हुआ है "लाभार्थी". अब ये वर्ग काम करेगा. सपा-बसपा लगातार मुसलमानों को भटकाने और दंगों में झोंकने की राजनीति करते थे. अब मुसलमान पढ़ लिखकर भाजपा की तरफ आ रहा है. मैनपुरी में साहनुभूति का वोट था. सभी ने ये मानकर वोट दिया कि वो मुलायम सिंह यादव को दे रहे हैं. खतौली में काम किया जाएगा. पार्टी के बीच बैठकर जो कमियां रही है उसकी समीक्षा होगी, वहां से कई पॉजिटिव चीजें भी निकल कर सामने आई है.
बासित अली ने आरोप लगाया कि गांव में डरा धमकाकर वोट लिया गया होगा. वहीं जब सपा द्वारा रामपुर में धांधली के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे अब यही काम करने वाले हैं. उनके पास आरोप के अलावा कोई काम रह नहीं गया है, लेकिन भाजपा अपनी कमियों को जानती है. उन पर काम करेगी और 2024 की तैयारी करेगी.
ये भी पढ़ें- Kanpur: सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- 'आज चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो...'