UP By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) भी मैदान में आ गई है. उपचुनाव में छानबे विधानसभा सीट से कांग्रेस भी ताल ठोंक रही है. कांग्रेस ने यहां से अजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. यही नहीं उनके साथ आज नामांकन भरने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी पहुंचे. वहीं रामपुर स्वार सीट से कांग्रेस किसी को चुनाव नहीं लड़ाएगी.


10 मई को वोटिंग होगी
दरअसल, यूपी के मिर्जापुर में छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन के बाद खाली हुई है. मिजार्पुर की छानबे सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को परिणाम घोषित होगा.


विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया था
अपना दल एस के टिकट पर छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. अपना दल विधायक बीते कई महीनों से कैंसर के रोग से पीड़ित चल रहे थे. राहुल प्रकाश कोल दो बार से अपना दल के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार को हराकर विधानसभा चुनाव में छानबे विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.


क्यों होता है उपचुनाव
बता दें नियमों के मुताबिक अगर कोई जनप्रतिनिधि अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे देता है, उसकी सदस्यता रद्द कर उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है या उसका निधन हो जाता है तो उसकी सीट खाली हो जाती है. इसके बाद उस सीट पर उपचुनाव कराए जाते हैं. नियमों के मुताबिक सीट खाली होने के 6 महीने के भीतर चुनाव आयोग को खाली हुई सीट पर चुनाव कराना पड़ता है. उपचुनाव में जीते उम्मीदवार का कार्यकाल उक्त सीट पर शेष बचे कार्यकाल तक ही होता है.


UP Nikay Chunav 2023: मायावती का ये दांव चला तो अखिलेश यादव का बिगड़ जाएगा समीकरण, होगा बड़ा नुकसान?