UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी की. इस सूची में सबसे ऊपर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम था. इसके बाद पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की नाम सूची में था. पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में 40 लोगों का नाम था. हालांकि परिवार के अन्य लोगों का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है.


सपा ने सोमवार को स्वार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में अखिलेश यादव ने परिवार से चाचा शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव को भी जगह दी गई. लेकिन इसके अलावा अखिलेश यादव के परिवार के कई लोगों का नाम सूची से गायब है. इस सूची में उनके चाचा रामगोपाल यादव और पत्नी डिंपल यादव का भी नाम नहीं है. इसके अलावा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी इस सूची में नहीं है.


Umesh Pal Case: अतीक अहमद के शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीब पहुंची जांच एजेंसियां, किसी भी वक्त हो सकता है गिरफ्तार


इनका है नाम
इस सूची में सबसे ऊपर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अखिलेश यादव का नाम है. इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का नाम है. तीसरे और चौथे नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और शिवपाल सिंह यादव हैं. हालांकि पद के अनुसार राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव का नाम अखिलेश यादव के नीचे रहता है. अभी सपा में इस पद पर राम गोपाल यादव है. लेकिन उनका नाम इस सूची में नहीं है.


इस सूची में मैनपुरी से सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम है. इसके अलावा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का नाम स्टार प्रचारों में नहीं है. सूत्रों की मानें तो बीते दिनों से सांसद बर्क सपा से नाराज चल रहे हैं. बता दें कि स्वार और छानबे सीट पर 10 मई को वोटिंग होनी है. इन दोनों ही सीटों पर वोटों की गिनती 13 मई को होगी.