UP Bypolls 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) और उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच रही है. यूपी उपचुनाव के लिए दोनों ही सीटों पर नामांकन इसी हफ्ते शुरू होगा. लेकिन इससे पहले सियासी दलों में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है. खात तौर पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा जारी है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. यहां उपचुनाव और निकाय चुनाव से संबंधित समाम मुद्दो पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार निकाय चुनाव की तैयारियों और जिला महानगर अध्यक्ष के नाम पर चर्चा करने के साथ ही अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव पर भी मंत्रणा की है. इस सीट पर सपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर भी शनिवार को मंथन हुआ है.
UP Politics: BSP के इन तीन सांसदों ने मायावती को दी चुनौती! जानिए क्यों बढ़ी हलचल?
इन नामों पर हो रहा मंथन
सूत्रों की मानें तो छानबे सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक कालीचरण, मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और कीर्ति कोल समेत कई नामों पर अखिलेश यादव ने चर्चा की है. हालांकि ये भी दावा किया जा रहा है कि सपा के नेता दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी से भी संपर्क कर रहे हैं. दरअसल, अखिलेश यादव ने मिर्जापुर के नेताओं से चुनाव की तैयारी करने के साथ ही जल्द नाम की घोषणा की बात कही है.
बता दें कि देवी प्रसाद चौधरी सपा के मिर्जापुर के वर्तमान जिलाध्यक्ष हैं. वहीं मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. इस सीट पर 17 अप्रैल तक नामांकन होगा. जबकि अगले महीने 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा. इस सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के राहुल कोल विधायक थे, जिनका बीते साल निधन हुआ था. जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.