Chhanbey By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) की स्वार (Suar) विधानसभा सीट और मिर्जापुर (Mirzapur) की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन होगा. लेकिन इससे पहले बीजेपी (BJP) के एक फैसले से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राह आसान हो सकती है. हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. 


दरअसल, रामपुर की स्वार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इस सीट पर बीजेपी गठबंधन के सहयोगी अपना दल एस अपना उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि ये फैसला 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह ही है. इस चुनाव में भी उस सीट पर अपना दल ने ही उम्मीदवार उतारा था. लेकिन इस सीट पर अपना दल के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर सपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. 


Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सख्त चेतावनी


इस वजह से हो रहा है उपचुनाव
अब एक बार फिर बीजेपी ने बीते विधानसभा चुनाव की तरह ही यह तय किया है कि इस उपचुनाव में भी स्वार सीट पर अपना दल एस ही चुनाव लड़ेगी. संभावना जताई जा रही है कि अपना दल सोमवार को ही अपने उम्मीदवार का एलान कर सकती है. स्वार विधानसभा सीट से बीते चुनाव में सपा के टिकट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा हुई थी.


जिसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और सपा विधायक की सदस्यता रद्द कर दी थी. जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई और अब वहां उपचुनाव होगा. स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा. यहां 13 अप्रैल से नामांकन हो रहा है और दोनों ही सीटों पर 20 अप्रैल तक नामांकन होगी.