Suar ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में छानबे (Chhanbey) और स्वार (Suar) उपचुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इससे पहले बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. स्वार उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस (Apna Dal) ने प्रत्याशी शफीक अंसारी को उतारा है. वहीं अपना दल एस प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने आजम खान (Azam Khan) पर कटाक्ष किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "स्वार उपचुनाव में बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अंसारी हैं. ये यहां के स्थानीय नेता हैं और लंबे समय से लोगों से जुड़े हुए हैं. जनता में हमारे गठबंधन के प्रति बहुत उत्साह है. हमारे प्रत्याशी शफीक अंसारी भारी अंतर से जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे. मैं स्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि देश में मोदी जी की सरकार है और प्रदेश में योगी जी की सरकार है, इस वजह से शफीक अपना दल के विधायक बनने जा रहे हैं."
UP Nikay Chunav 2023 : इस 'मास्टर कार्ड' पर चुनाव में दांव नहीं लगाएंगी मायावती, जानिए क्या है वजह?
क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल?
अपना दल एस की प्रमुख से जब आजम खान की चुनौती पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इस सीट पर अब कोई चुनौती नहीं बची है. जनता ने मन बना लिया है. जब जनता का मन बन जाता है तो आप जानते हैं कि फतह तो उसकी ही होती है जो जनता के मन में बसा होता है. जनता ही सर्व शक्तिमान है और जनता की उपस्थिति ने यहां शफीक की जीत पर मुहर लगा दी है. हमारे गठबंधन से ये पहले मुस्लिम विधायक होने जा रहे हैं."
अनुप्रिया पटेल ने कहा, "लेकिन उसके साथ-साथ यहां की जनता से जुड़े हुए हैं. संघर्ष करते हैं और स्थानीय हैं. यहां लोगों के दुख और सुख में शामिल होते हैं. जन प्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जिसके पास जनता आसानी से पहुंच रखती हो. ये जमीनी व्यक्ति हैं. वोट मांगने के लिए कोई किसी को नहीं रोक रहा है. सवाल ये हैं कि वोट मिल रहा है कि नहीं." बता दें कि इस सीट पर 10 मई को वोटिंग होगी.