Suar ByElections 2023: बीजेपी (BJP) गठबंधन से अपना दल एस (Apna Dal S) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन ने स्वार उपचुनाव (Suar ByElections) में अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. 20 अप्रैल को दोनों ही सीटों पर नामांकन भी खत्म हो गया. लेकिन दोनों ही गठबंधन दलों को फैसलों ने राजनीतिक के बड़े जानकारों को चौंका दिया है. अब मुस्लिम बहुत स्वार सीट पर मुकाबला दिलचस्प होना तय माना जा रहा है. 


बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस ने स्वार सीट पर मुस्लिम प्रताशी पर अपना दांव लगाया है. जबकि दूसरी ओर सपा गठबंधन ने इस सीट पर हिंदू कार्ड चला है. स्वार पर बीजेपी गठबंधन के खाते से अपना दल एस ने शफीक अहमद अंसारी को मैदान में उतारा है. जबकि दूसरी ओर सपा ने इस सीट पर अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि ये सीट पहले सपा के खाते में थी और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता खत्म होने से खाली हुई है.


UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव से पहले वरुण गांधी का ये बयान बीजेपी के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत? समझें सियासी मायने


क्या है पुरानी रिकॉर्ड?
यह सीट अब तक तीन बार सपा के कब्जे में रही है, लेकिन जीतने वाले तीनों मुस्लिम थे. जबकि इस सीट पर पांच पर बीजेपी भी जीत दर्ज कर चुकी है. अब तक सबसे ज्यादा बार इस सीट पर जीतने का रिकॉर्ड अभी कांग्रेस के नाम है. वहीं बीएसपी इस सीट पर सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर सकी है. इस बार बीजेपी गठबंधन से शफीक अहमद अंसारी को उतारकर यहां पसमांदा मुस्लिम कार्ड खेला गया है. दरअसल, इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी 60 फीसदी के करीब है.


माना जा रहा था कि सपा भी यहां से कोई मुस्लिम प्रत्याशी देगी. लेकिन तब चुनावी लड़ाई बीजेपी के पक्ष में रहने की संभावना ज्यादा हो सकती थी. इसकी वजह थी धार्मिक ध्रुवीकरण, उपचुनाव में सत्ता अनुकूल रुझान और बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी का अपना जातिगत वोट बैंक था. सभी पहलुओं को देखते हुए सपा के रणनीतिकारों ने इस मुद्दे पर मंथन के बाद अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है.