UP Bypolls 2023: उपचुनाव में नाराज नेता बने बीजेपी की मुसीबत, मुस्लिम प्रत्याशी की वजह से बढ़ सकती है चुनौती
Suar bypoll 2023: बीजेपी (BJP) गठबंधन से टिकट न मिलने पर हमजा मियां नाराज बताए जा रहे है, वहीं कांग्रेस (Congress) की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने उन्हें कांग्रेस में आना के लिए स्वागत किया.
Suar ByElection 2023: उपचुनाव में टिकट ना मिलने पर पार्टी के भीतर मन मुटाव शुरू हो गई है. अपना दल (Apna Dal) -बीजेपी (BJP) गठबंधन ने इस बार हमजा मियां को टिकट न देकर पसमांदा मुस्लिम प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी पर भरोसा जताया है. टिकट न मिलने से हमजा मिया नाराज बताए जा रहे हैं. मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमजा मिया ने स्वार (Suar) विधानसभा सीट से अब्दुल्लाह आज़म (Abdullah Azam) के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने रामपुर की स्वार विधान सभा सीट पर अपने पोते नवाब हैदर अली उर्फ हमजा मियां को बीजेपी गठबंधन से टिकट न मिलने पर नाराज़गी जताई. टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी राजनीतिक ज़िंदगी का फैसला है, जो कि हमजा मियां को खुद ही लेना चाहिए. वह तो मेरी ज़िंदगी है. मैं हर वक़्त उस के साथ खड़ी रहूंगी लेकिन इस समय उसे पता चलेगा कि किस से उसे फायदा हुआ और किस से नुकसान हुआ. इसी से वह सीखेगा.
UP Nikay Chunav 2023: कई BSP नेताओं से मायावती नाराज, इन जिलों में एक्शन, इनकी बदली गई जिम्मेदारी
कांग्रेस में आना चाहे तो होगी स्वागत
नूर बानो ने आगे कहा कि "अगर वह मुझ से कोई राय मांगेगा, सलाह लेगा तो मैं उसे जरूर दूंगी और अगर वह कांग्रेस में आना चाहेगा तो मैं उसका स्वागत करूंगी. वह मेरी सर आंखों पर है. अगर हज़मा मियां को फैसला लेंगे और राय लेंगे तो ज़रूर दूंगी." वहीं इस बार नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का मुस्लिमो को बड़ी संख्या में टिकेट देने पर कहा कि "यह समय बहुत कठिन समय चल रहा है, बहुत सोच समझ कर फैसला लेने की ज़रूरत है. आने वाली नस्लों के लिए फ़ैसला लेना है.
बता दें कि टिकट न मिलने से हमजा मिया नाराज बताए जा रहे हैं और पिछले कई दिनों से है वह रामपुर में भी नहीं है. मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमजा मिया ने स्वार विधानसभा सीट से अब्दुल्लाह आज़म के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हमजा मियां चुनाव हार गए थे. वहीं इस बार भी स्वार विधानसभा सीट पर अपना दल बीजेपी गठबंधन से हमजा मियां टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका.