UP ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) गठबंधन से अपना दल एस (Apna Dal) का उम्मीदवार होगा. अपना दल एस ने छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey ByElections) पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान भी कर दिया है. इस सीट पर 20 अप्रैल तक नामांकन होगा.


अपना दल एस ने बीजेपी गठबंधन के ओर से छानबे विधानसभा सीट पर रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि उपचुनाव की दोनों सीटों पर अपना दल एस के ही उम्मीदवार होंगे. सूत्रों की मानें तो दोनों उम्मीदवारों का नामांकन अंतिम दिन यानी 20 अप्रैल को होगा. मिर्जापुर की छानबे सीट पर अपना दल एस ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. रिंकी कोल 20 अप्रैल को नामांकन करेंगी, इसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हो सकती हैं.


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के लिए जयंत चौधरी ने खड़ी की मुसीबत, इन सीटों पर सपा के खिलाफ खड़े किए उम्मीदवार


कब होगा उम्मीदवार का एलान?
हालांकि पार्टी ने अभी तक स्वार सीट के लिए अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इस सीट पर उम्मीदवार का एलान बुधवार को हो सकता है. जिसके बाद 20 अप्रैल को ही नामांकन होगा. यहां अपना दल एस के उम्मीदवार के नामांकन में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मौजूद रह सकते हैं. दरअसल, छानबे विधानसभा सीट पर राहुल कोल का निधन होने की वजह से चुनाव हो रहा है. जबकि स्वार सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.


गौरतलब है कि इन दोनों सीटों पर 13 अप्रैल से नामांकन हो रहा है. इन सीटों पर 20 अप्रैल तक नामांकन होगा. इसके बाद 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए एक मई को वोटिंग होगी और जबकि 13 मई को वोटों की गिनती होगी.