UP Bypolls 2023: छानबे उपचुनाव में दो राजनीतिक घरानों की बहू-बेटी आमने-सामने, अपना दल और सपा के बीच सीधी टक्कर
UP Bypolls: छानबे (Chhanbey) उपचुनाव में अपना दल एस (Apna Dal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होगी. इस सीट पर 10 मई को वोटिंग होनी है.
Chhanbey ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में छानबे (Chhanbey) और स्वार (Suar) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मिर्जापुर (Mirzapur) स्थित छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर नामांकन की तारीख 20 अप्रैल तक ही थी. नामांकन के बाद 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई. जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है.
छानबे विधानसभा उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. हालांकि अभी नाम वापस लेने के लिए दो दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन अब बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस की रिंकी कोल और सपा से कीर्ति कोल मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से इस उपचुनाव में अजय कुमार उम्मीदवार हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के शिवपूजन भी उम्मीदवार हैं. हालांकि राजनीतिक के जानकार मानते हैं कि मुकाबाद अपना दल और सपा के बीच ही होगा.
Guddu Muslim News: गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पहुंची यूपी STF, इस शख्श से की पूछताछ
इनके बीच होगा मुकाबला
इस सीट पर दो राजनीतिक घरानों की बहू-बेटी में सीधी टक्कर होगी. यहां अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी सिंह के ससुर पकौड़ी कोल वर्तमान में मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. दूसरी ओर सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल के पिता भाई लाल कोल छानबे विधानसबा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. लेकिन बीते चुनाव में अपना दल एस से दिवंगत राहुल कोल ने जीत दर्ज की थी. अब उनकी पत्नी रिंकी कोल फिर से इस सीट पर उम्मीदवार हैं.
इस सीट पर राहुल कोल के निधन की वजह से चुनाव हो रहा है. उनकी निधन बीते साल मुंबई में हुआ था. तब राहुल कोल लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. अब इस सीट पर 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का समय है. जबकि यहां 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को निकाय चुनाव के साथ ही उपचुनाव के भी नतीजे आएं. बात दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव भी हो रहा है.