UP Bypolls 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन नेताओं का नाम शामिल?
UP Bypolls: छानबे विधानसभा सीट राहुल कोल का निधन होने की वजह से खाली हुई है, जबकि स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने की वजह से खाली हुई है.
![UP Bypolls 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन नेताओं का नाम शामिल? UP Bypolls 2023 List of star campaigners of SP UP Uttar Pradesh Swar chhanbey assembly by election Akhilesh Shivpal Yadav UP Bypolls 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन नेताओं का नाम शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/247d09b617c632fbc4a24bb544e8bc911681958773779486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-election: उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार (Swar Assembly by Election) और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Assembly by Election) पर उपचुनाव (UP Bypolls 2023) होने हैं. इसके लिए नामांकन 13 अप्रैल को शुरू हुआ था और नामांकन की अंतिम तारीख आज यानी 20 अप्रैल है. छानबे विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का नाम शामिल है.
इन नेताओं का भी नाम
छानबे विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विशंभर प्रसाद निषाद, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, राजाराम पाल, राजेश कुशवाहा, संजय विद्यार्थी सविता, व्यासजी गौड़, बी पांडेय, मिठाईलाल भारती और कैलाश चौरसिया का भी नाम है. यानी ये नेता सपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
एक मई को होगा मतदान
बता दें कि इस सीट पर बीजेपी-अपना दल गठबंधन से अपना दल का प्रत्याशी चुनावी लड़ेगा. छानबे विधानसभा सीट राहुल कोल का निधन होने की वजह से खाली हुई है, जबकि स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने की वजह से खाली हुई है. दोनों सीटों के लिए 21 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, एक मई को मतदान होगा, 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
UP Weather Today: आसमान से बरस रही आग से मिलेगी राहत, यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)