UP Bypolls 2023 Dates: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls) का एलान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को कर दिया. यूपी की स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है. इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी. जबकि 13 मई को उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. इस संबंध में बुधवार को आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है.


उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों ही सीटों का रिजल्ट 13 मई को आएगा. जबकि 13 अप्रैल से इन दोनों ही सीटों पर नामांकन शुरू होगा और 20 अप्रैल तक इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जाए सकेगा. अब आशंका जताई जा रही है कि राज्य में उपचुनाव के आस-पास ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो सकते हैं.


UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन? यूपी सरकार में मंत्री एके शर्मा ने दी अहम जानकारी


क्यों हो रहा है उपचुनाव?
स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हो गई थी. अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा हुई थी. जिसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और सपा विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई. जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई और अब वहां उपचुनाव होगा.


इसके अलावा मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का एलान हो गया है. इस सीट पर अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से चुनाव हो रहा है. राहुल कोल बीते साल गंभीर बीमार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया था. अब इस सीट पर भी आयोग ने उपचुनाव का एलान कर दिया है.