Chhanbey ByElections 2023: उत्तर प्रदेश में आज दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. रामपुर (Rampur) की स्वार (Suar Bypoll) और मिर्जापुर (Mirzapur) की छानबे (Chhanbey) सीट पर वोटिंग जारी है, इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने योगी सरकार के एक मंत्री पर उनके कार्यकर्ताओं को धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया गया है कि छानबे सीट पर उनके कार्यकर्ताओं को फोन करके धमकाया जा रहा है, चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए. 


समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने की बात कही है. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया कि, 'मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित'


 


चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी


वही दूसरी तरफ सपा ने छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289 और 291 पर स्लो वोटिंग का भी आरोप लगाया, सपा ने एक और ट्वीट में कहा कि भाजपा के गुंडे पंकज सिंह व बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. मतदाताओं को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि यहां पर निष्पक्ष वोटिंग कराई जा सके. सपा ने चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर इसकी शिकायत की है.


चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में सपा ने आरोप लगाया कि पंकज सिंह और बबलू सिंह खुलेआम अपना दल को वोट देने के लिए दबाव बना रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है, जो आचार संहिता का खुला उल्लघंन हैं. यही नहीं प्रशासन अपना दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए मुस्लिम, बिंद, कोल समाज के मजबूत बूथों पर मतदाताओं को चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित कर रहा है और वहां मतदान भी धीमी गति से कराया जा रहा है. 


आपको बता दें कि छानबे सीट अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद इस पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी-अपना दल गठबंधन ने यहां से रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं सपा की ओर से कीर्ति कोल मैदान में हैं. इस सीट पर दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी का दावा- 'कानपुर में दंगे और कर्फ्यू के लिए आरोपी को सपा ने दिया टिकट, बनते थे तमंचे