UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा
स्वार उपचुनाव (Suar ByElections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से आजम खान (Azam Khan) के एक करीबी का नाम फिर से चर्चा में आ रहा है. इस सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन होना है.
![UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा UP Bypolls 2023 Samajwadi Party ticket to Azam Khan close Asim Raja and BJP to Jaya Prada in Suar Byelections UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/bab7acf863d43093ab8881316f4d337a1680506887974369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Bypolls: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव (UP ByElections) का एलान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 29 मार्च को कर दिया था. राज्य की स्वार (Suar ByElections) और छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Vidhan Sabha) पर उपचुनाव का एलान हुआ है. इन सीटों पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. लेकिन इससे पहले ही राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के उम्मीदवारों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, बीते साल पहले रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ और इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. लेकिन इन दोनों ही सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए आजम खान के गढ़ को ध्वस्त कर दिया था. हालांकि इन दोनों ही उपचुनावों में आजम खान के करीबी आसिम रजा पर सपा ने दांव लगाया था. लेकिन दोनों ही उपचुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
ये है मुख्य वजह
दो उपचुनावों में आजम खान के परिवार से कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ा. इसकी मुख्य वजह बताया गया कि परिवार के लगभग हर सदस्यों पर मुकदमा दर्ज है. जिसके बाद आसिम रजा को उम्मीदवार बताया गया. इसी वजह से राजनीति के जानकारों की मानें तो फिर से आसिम रजा पर सपा फिर दांव लगा सकती है. इसके अलावा अब्दुल्ला आजम की पत्नी के नाम की भी चर्चा चल रही है. हालांकि अभी सपा के ओर से नाम का एलान नहीं किया गया है.
दूसरी ओर बीजेपी की बात करें तो रामपुर में दो उपचुनाव पहले ही पार्टी जीत चुकी है. सूत्रों कि मानें तो जया प्रदा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बीते दिनों जया प्रदा की सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है. जिसके वजह से उनके नाम पर पहले से ही कयास लगाए जाने लगे थे.
लेकिन दूसरी ओर अगर ये सीट बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस को जाती है तो हैदर अली खान को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बीते यूपी विधानसभा चुनाव में हैदर अली खान ही अपना दल एस के उम्मीदवार थे. हालांकि तब उन्हें करीब 61,103 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि इस सीट पर 13 अप्रैल से नामांकन होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)