Suar ByElections 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा सदस्यता रद्द हुई थी. इसके बाद स्वार (Suar) विधानसभा रिक्त घोषित हो गई थी. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लेकिन सपा ने इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर चौंकाने वाला फैसला किया था. जिसके बाद अब पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 


मुस्लिम बाहुल्य स्वार सीट पर सपा ने एक चौंकाने वाला फैसला किया था. उपचुनाव में आजम खान ने सपा से अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है. स्वार विधानसभा सीट पर पहली बार सपा ने हिंदू प्रत्याशी उतारा है. सूत्रों की मानें तो सपा के इस फैसले से मुस्लिम वोटर्स में खासी नाराजगी है. सपा के मुस्लिम वोट बैंक में विरोध के स्वर नजर आ रहे हैं. हालांकि इसको लेकर देते हुए आजम खान ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. 


UP Politics: क्या अफजाल अंसारी की बेटी गाजीपुर से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? BSP विधायक ने ये दिया जवाब


दोनों कर रहे प्रचार
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अब्दुल्ला आजम ने सपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस के प्रत्याशी को हरा कर चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि इस सीट पर फिर से सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन सपा के लिए अपने गढ़ में आजम खान और अब्दुल्ला ने मोर्चा संभाल रखा है. दोनों लगातार इलाकें में घूमकर वोटर्स को रिझाने में लगे हुए हैं. 


बता दें कि सपा इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती थी, जिसे आजम परिवार का समर्थन हासिल हो. सूत्रों की मानें तो कहा ये भी जा रहा था कि आजम खान इस सीट से जिसके नाम को आगे बढ़ाएंगें, सपा उसी नाम पर मुहर लगा देगी. लेकिन इस बार आजम परिवार ने इन तमाम बातों से दूरी बना ली है. आजम खान ने इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर फैसला पूरी तरह से हाईकमान पर ही छोड़ दिया था.