UP उपचुनाव में वोटिंग से 15 घंटे पहले सपा ने करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी सीट को लेकर किया बड़ा दावा
UP Bypolls 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान शुरू होने से पहले सपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है. सभी 9 सीटों पर 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शुरू होगी. वोटिंग शुरू होने से 15 घंटे पहले समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के साथ ही सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव हों.
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया कि अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी के करहल में पुलिस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.
सपा ने लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के ग्राम हसनगंज में पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जबरन परेशान किया जा रहा है. सीसामऊ सीट के संदर्भ में लिखा गया कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड संख्या 3, 4, 5, 107, 109 आदि पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को किया परेशान जा रहा है और दबाव बनाया जा रहा है.
'बुर्का ना हटाओ..', यूपी उपचुनाव की लड़ाई बुर्के पर आई, सपा की मांग से भड़की बीजेपी
करहल और कटेहरी पर सपा ने किया ये दावा
करहल के बारे में सपा ने दावा किया कि मैनपुरी की करहल विधानसभा के ग्राम अमामई में पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जबरन परेशान किया जा रहा है. सपा ने दावा किया कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 121, 122 पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को अब तक पर्ची नहीं बांटी गई है.
सपा ने दावा किया कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में सत्ता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ जबरन रेड कार्ड जारी किया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी किसी समस्या के लिए अपने कार्यकर्ताओं के लिए नंबर जारी किए हैं. सपा ने कुल 10 फोन नंबर जारी किए हैं. सपा के कार्यकर्ता इन फोन नंबर पर बात कर के अपनी समस्या बता रहे हैं.