Kundarki ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी PDM गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में खड़े किए हैं. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि हमारी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी, मुज़फ्फर नगर की मीरापुर और गाज़ियाबाद शहर सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जो मजबूती के साथ चुनाव मैदान में खड़े हैं. इस बार मुस्लिम और दलित मतदाता असदुद्दीन ओवैसी के नाम पर AIMIM प्रत्याशियों को वोट देकर चुनाव जिताने का काम करेंगे.


उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन की बात चल रही थी. PDM के नेताओ में तय हुआ था कि AIMIM सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन इस पर भी चंद्रशेखर आजाद ने AIMIM से गठबंधन करने से मना कर दिया. उन्होंने हमें अछूत समझा जबकि मुसलमान उनको अछूत नहीं समझते हैं. मुसलमानों ने तो उनके सबसे बड़े नेता डॉ भीमराव अंबेडकर को उस वक्त सदन में चुनकर भेजा जब सामंतवादियों ने उन्हें अछूत कहा था. हम तो उनको साथ खाना खिलाते हैं लेकिन वह मुसलमानों को अछूत समझते हैं.


शौकत अली ने सपा पर साधा निशाना
शौकत अली ने कहा कि हर पार्टी ने मुसलमानों का वोट लिया और उन्हें छला है. इसलिए अब मुसलमान सिर्फ अपनी AIMIM को ही वोट करेगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा भाजपा में हैं, धर्मेंद्र यादव के बहनोई करहल सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हैं और उनकी बहन भाजपा की जिला पंचायत सदस्य हैं. इसलिए सपा को कोई अधिकार नहीं है कि वह हमें भाजपा की B टीम कहे. 


AIMIM ने कुंदरकी सीट पर हाफिज मोहम्मद वारिस को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुंदरकी विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनमें 11 प्रत्याशी मुसलमान है. भाजपा के रामवीर सिंह से ही AIMIM अपना मुकाबला मान रही है. यहां 13 नवंबर को मतदान होना है और इस सीट पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह संभल में AIMIM के चैयरमैन विकास कार्य करा रहे है वैसे ही हमारा प्रत्याशी हाफिज मोहम्मद वारिस विधायक बनने पर कुंदरकी का विकास करायेंगे.


ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Ka AQI: दीपावली के बाद यूपी की हवा खराब, वाराणसी में कई जगहों पर एक्यूआई 100 के पार