सीसामऊ में कल दम दिखाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश सपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
UP News: उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है, मतदान से पहले उत्तर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सीसामऊ में 13 नवंबर को अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य चुनावी सभा करेंगे.
Sisamau ByPolls 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट 13 नवंबर को सपा और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के कटाक्ष से गर्म होती दिखेगी. एक ही दिन एक ही विधान सभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए अखिलेश यादव जनसभा करेंगे. वहीं दूसरी तरफ यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य हिन्दू बस्ती में जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. जनसभा हिन्दू और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आयोजित होनी है. दोनो ही दलों की नजर अपने पाने वोट बैंक पर है जिसके चलते ये क्षेत्र चुने गए हैं. 20 नवंबर को मतदान है उससे पहले दोनों राजनैतिक दल अपने अपने दमखम को दिखाना चाहते हैं. ताकि परिणाम आने पर किसी को अपनी कोशिश ओर मेहनत पर मलाल न हो.
बीजेपी ने सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी को मैदान में उतरा है. सुरेश अवस्थी बीजेपी की टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है. सुरेश सीसामऊ सीट पर जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के सामने मैदान में उतर चुके हैं और उन्हें इरफान से करारी शिकस्त भी मिली थी. दूसरी बार भी दूसरी विधान सभा आर्यनगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने हराया था. अब तीसरी बार फिर बीजेपी ने सुरेश पर विश्वास जताते हुए दांव लगाया है. सपा ने पिछले 22 सालों में सोलंकी परिवार के सिवा किसी और पर विश्वास नहीं किया क्योंकि इस सीट पर हाजी मुश्ताक सोलंकी से शुरू हुआ सिलसिला इरफान सोलंकी तक चला जिसमें सपा को पीछे पलटकर देखने की जरूरत नहीं पड़ी और अब सोलंकी परिवार की बहू और इरफान की पत्नी नसीम को सपा ने प्रत्याशी बनाकर मैदान मे उतारा है.
सपा- बीजेपी के दिग्गज झोकेंगे ताकत
कानपुर के जीआईसी ग्राउंड में कल (13 नवंबर) अखिलेश यादव एक बड़ जनसभा करने के लिए कानपुर की सीसामऊ विधान सभा में आएंगे. अखिलेश यादव इस चुनाव में एनर्जी और बूस्टर का काम करेंगे. साथ ही मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित मतदाताओं को भी इस जनसभा में जोड़ने का काम किया जाएगा. दो दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने भी सीसामऊ क्षेत्र में पांच कार्यकम में शिरकत की थी. अब अखिलेश का कानपुर आना कई सियासी समीकरण को उलट पलट कर सकता है.
बीजेपी से कल केशव मौर्यभी सीसामऊ क्षेत्र के ग्वालटोली क्षेत्र में जनसभा करेंगे बीजेपी की नजर भी अलग अलग वर्ग के नेताओं को उतार कर जातिगत समीकरण को साधना दिखाई दे रहा है. केशव प्रसाद मौर्य यहां पर ओबीसी वोटरों को साध सकते हैं. चुनाव में मतदान के समय से पहले अभी इस सीट पर और भी कई सियासी हलचल देखी जाएगी. सीएम योगी और कांग्रेस से लेकर सपा तक के कई बड़े लीडर सीसामऊ सीट पर चुनावी जंग के हिस्सा बन सकते हैं. फिलहाल एक दिन दो बड़े नेताओं की जनसभा कई मुद्दों का गर्म करती हुई दिखेगी.
ये भी पढे़ं: 'हम 100 करोड़ हैं, तुझे कब्र भी नसीब नहीं होगी', यति नरसिंहानंद ने दी तौकीर रजा को चुनौती