UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए उपचुनाव पर प्रचार अब जोर पकड़ रहा है. इसके संकेत नेताओं की बयानबाजी और दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया एवं टिप्पणी से मिलने लगे है. ताजा घटनाक्रम मुजफ्फरनगर स्थित मीरापुर विधानसभा सीट का है. शुक्रवार को यहां सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सियासी प्रतिक्रियाओं और टिप्पणियों का दौर जारी हैै.


सीएम योगी ने मीरापुर में कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. अब सीएम के इस बयान पर सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा सपा के अन्य नेताओं ने भी सीएम योगी के बयान की निंदा की है.


सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें. जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं. नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती. अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’ भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ.’


योगी सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका, ट्रांसफर पॉलिसी को बताया भेदभावपूर्ण


'सपा चट करने का अवसर...'
सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने सीएम योगी के बयान पर कहा - योगी CM हैं ऐसी भाषा उनपर शोभा नहीं देती, काम छोड़कर केवल बयानबाज़ी ही रह गया है. सपा से ज़्यादा महिलाओँ के लिये किसी सरकार ने नहीं किया है.


उधर मीरापुर में सीएम योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मीरापुर दौरे की जानकारी देते हुए सीएम ने लिखा-माँ गंगा के आशीर्वाद से अभिसिंचित, शुकतीर्थ की पावन धरा जनपद मुजफ्फरनगर में आज मीरापुर विधान सभा क्षेत्र वासियों को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है. यहां की जनता ने किसानों, बहन-बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान करने वाली भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है.