UP Bypolls 2024: अखिलेश यादव बोले- 'सबसे ज्यादा अधर्मी BJP है, वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते, आप सबने देखा'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा जैसा चुनाव हुआ. वह पुलिस एक्शन पर अब लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.
UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा लिए गए एक्शन पर समाजवादी पार्टी ने जुबानी हमला बोला है. अखिलेश यादव ने इस मामले में यूपी पुलिस और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यूपी पुलिस के वायरल हो रहे एक वीडियो पर जमकर सियासी बवाल हो रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को घबराहट थी कि 9 की 9 सीटें हार रहे हैं उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया. सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है. उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा जैसा चुनाव हुआ.'
सपा प्रमुख ने कहा, 'प्राइवेट ड्रेस में बड़े पैमाने पर फोर्स लगाया गया और यह निर्देश दिया गया कि किसी भी मुसलमान को, समाजवादी पार्टी के वोटर को वोट न डालने देना. श्रीराम जी का स्थान अयोध्या हारे हैं, रामेश्वरम भी हारे और तमाम स्थान जो धार्मिक और हमारे पूजनीय स्थान हैं वहां इसलिए हारे क्योंकि इनका पुण्य का रास्ता नहीं है.'
संभल: जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, दो रास्ते किए बंद, PAC और RRF की तैनाती, प्रशासन अलर्ट
पत्थर दे दिए हिफाजत करने वालों के हाथ- अखिलेश यादव
उन्होंने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी के हाथ में पत्थर है. उसको मार्क करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, 'जुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में, पत्थर दे दिये हिफाजत करने वालों के हाथों में, देश कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
इससे पहले सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.'