यूपी उपचुनाव: वोटिंग की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल बोलीं- 'हलचल मची हुई है'
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख में बदलाव हुआ है. इसपर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
UP ByElection 2024: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी. उत्तर प्रदेश में नौ, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग की तारीख बदले जाने पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, "उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है. कहीं न कहीं हलचल मची हुई है. हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है."
इन पार्टियों ने की थी मांग
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.
कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे. पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा.
Mathura: बांके बिहारी मंदिर में 'चरणामृत' समझकर AC का पानी पी रहे श्रद्धालु, पुजारियों ने की अपील
क्या थी मांग
भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी. बता दें कि तारीखों में बदलाव के बाद यूपी की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि इन उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवबंर को घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि यूपी की गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर उपचुनाव हो रहा है.