UP By-election 2024: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संग अलायंस के मुद्दे पर बड़ा बयानव दिया है. दरअसल सपा ने उपचुनाव के लिए अचानक से बुधवार को 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बिना बातचीत के यह लिस्ट जारी हुई. अब अलायंस को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का असर यूपी उपचुनाव में पड़ सकता है. हालांकि सपा के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हरियाणा के नतीजे का असर यूपी विधानसभा के उपचुनाव में कतई. नहीं पड़ेगा. यूपी और हरियाणा की परिस्थितियों में काफी फर्क है. विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी को धूल चटाएगा 


अलायंस के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर ही उपचुनाव लड़ेंगे. सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.यूपी में इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. बीजेपी को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा.


Phulpur Seat: फूलपुर में सपा ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव, तीन बार रह चुके हैं विधायक


जाहिद बेग से की मुलाकात
इससे पहले विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने आज प्रयागराज की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग से मुलाकात की है.. घर पर नौकरानी की खुदकुशी के मामले में जाहिद बेग को गिरफ्तार कर प्रयागराज की जेल में रखा गया है.


माता प्रसाद पांडेय ने कहा है कि योगीराज में विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. फर्जी मुकदमे लादकर जेल भेजा जा रहा है. आजम खान से लेकर इरफान सोलंकी और जाहिद. बेग के खिलाफ साजिश रच कर उन्हें जेल में रखा गया है. सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.